एक बच्चा नयी कार पर पेन से स्क्रेच कर
रहा था,
ये देखते ही उसके पापा ने उसके गाल पर
जोरदार थप्पड़ मार दिया
बच्चा कमजोर था थप्पड़ की मार से
ही बेहोश हो गया,
और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी
पिता को अपनी गलती पर
पछतावा हो रहा था,
अचानक उनकी नजर कार के उस स्क्रेच पर
पड़ी
गौर से देखा तो कार पर अंग्रेजी में
लिखा था -I love u papa.
(प्यार रिश्तों से करना चाहिए चीजों से
नहीं,क्योकि चीज़े आती रहती है-
जाती रहती है)
No comments:
Post a Comment